Kadam Kadam Badhaye Ja Lyrics – Vijay Prakash

 

Kadam Kadam Badhaye Ja Lyrics:

 

क़दम-क़दम बढ़ाए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा
क़दम-क़दम बढ़ाए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा

तू शेर-ए-हिन्द, आगे बढ़, मरने से फिर भी तू ना डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाए जा
तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से फिर भी तू ना डर
उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाए जा

क़दम-क़दम बढ़ाए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा

“चलो देहली” पुकार के, क़ौम-ए-निशाँ सँभल के
लाल किले पे गाड़ के लहराए जा, लहराए जा
“चलो देहली” पुकार के, क़ौम-ए-निशाँ सँभल के
लाल किले पे गाड़ के लहराए जा, लहराए जा

क़दम-क़दम बढ़ाए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा
क़दम-क़दम बढ़ाए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा
ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा