Khatu Wale Shyam Bihari Lyrics:
खाटू वाले श्याम बिहारी
कलिकाल में तेरी महिमा है न्यारी
हारे हुओ का तुम हो सहारा
कहलाये जग में प्रभु कष्टहारी
मैं भी शरण तुम्हारी पड़ा हूँ
तारो ना तारो है मर्ज़ी तुम्हारी
खाटू वाले श्याम बिहारी
मेरे ह्रदय का अरमान है ये
निगाहों में बस जाए सूरत तुम्हारी
आठों पहर में तुम्हे ही निहारु
बातें करूँ तो करूँ मैं तुम्हारी
खाटू वाले श्याम बिहारी
हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे
तुम्हे प्रीत भाई तो होगी हमारी
माया में लिपटे हुए जीव हम हैं
दया की नज़र हम पर करना मुरारी
खाटू वाले श्याम बिहारी
जब भी जनम लूँ बनु दास तेरा
सेवा में अपनी लगाना बिहारी
नंदू ह्रदय कुञ्ज में गूँज गूंजे
श्री राधे श्री राधे श्री राधे प्यारी